बहुत से रीडर्स ने मुझे यह रिक्वेस्ट भेजे है की में स्पंज केक बनाने की रेसिपी पोस्ट करू, तो आज में यह रेसिपी शेयर कर रही हूँ. आशा है यह रेसिपी आपको पसंद आएगी और आप भी अच्छे अच्छे केक बनाये अपने घर पर. में स्पंज केक प्रेमिक्स से बनती हूँ जो की Pillsbury ब्रांड का आता है. यह रेसिपी आधा 1/2 kg स्पंज बनाने के लिए है. यह रेसिपी में वैनिला केक की बता रही हूँ जिसमे मैंने वैनिला केक मिक्स प्रयोग किया है. चॉकलेट केक के लिए भी यही रेसिपी है. सामग्री : 1. केक मिक्स (Cake Mix) = 200 gm 2. खाने का आयल (Oil) = 20 ml 3. पानी (Water) = 100 ml विधि : 1. ओवन या OTG को प्रीहीट कर ले 10 min के लिए 150 डिग्री पर. 2. केक मिक्स, पानी और आयल को अच्छे से मिक्स कर ले और batter बना ले. बीट करने के लिए आप स्टैंड मिक्सर प्रयोग कर सकते है. 3. Bater को 10 -15 min बीट करे ताकि कोई लम्पस न रह जाए. 4. 6 इंच का केक टिन ले और टिन को अच्छे से आयल और प्रेमिक्स से ग्रीस करे. 5. अच्छे से बीट किये हए batter को केक टिन में डाले और टिन को आधा हे भरे. 6. केक टिन को ...
My Cake Recipes, Tutorials and Cake Class Details